Bihar patna news :पटना स्टेशन के पास पाल होटल और इमारतों में भीषण आग, अब तक छह की मौत, कई झुलसे और कई घायल, सर्च जारी है

पटना स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में गुरुवार को भीष्म आग लग गई जिसमें 6 लोगों को मौत हो गई है मरने वालों में दो महिलाएं और पुरुष शामिल हैं 15 घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

patna news : paal hotel

patna news: बिहार राजधानी पटना में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में भीष्म आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल है। सभी लोग बाहरी बताई जा रहे हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल अवस्था में पीएमसीएच भर्ती कराया गया है। जिसमें से कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है कई 80 से 90% तक जल गए हैं इमरजेंसी में उनका इलाज किया जा रहा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है आग से शिकार होटल और अन्य इमारतें में सर्च अभियान जारी है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक बयान भी सामने आए हैं पटना सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि 5 लोगों की इस अग्निकांड में जलकर मौत हो गई है 18 लोगों को जली और घायल अवस्था में पीएमसीएच ले गया है। इसमें से 12 को फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन की हालत बेहद नाजुक पाई गई है और काफी ज्यादा जल गया है बचने का चांस बहुत कम बताया जा रहा है।

जब आग लगी तब होटल में कई लोग मौजूद थे डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया कि सूचना मिलते ही कुछ मिनट के अंदर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुड़ गई। 51 दमकल की मदद से 2 घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर कंट्रोल पाया गया। होटल और आसपास की बिल्डिंग से 45 लोगों को निकाला गया। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लिक की वजह से आग लगी आग का काबू कर लिया गया है लेकिन फायर फाइटिंग टीम जले लोगों की अभी भी तलाश में जुटी हुई है।

आसपास के लोगों से जानकारी के अनुसार है आज दिन में 11:00 बजे सिलेंडर के फटने से लगी आग काफी तेजी से फैल गई। होटल वालों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिला देखते-देखते आग पूरे होटल में फैल गया और आसपास के भवनों को भी चपेट में ले लिया । सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अफसर और फायरमैन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुड़ गए। पहले दो यूनिट लेकर दमकल टीम पहुंची आग भीषण होने के कारण आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल का प्रबंध किया गया। स्थानीय कंकड़बाज लोदीपुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मंगवाई गई कुल 51 दमकल की मदद से आग पर काबू कर पाया जा सका। घटना स्थान पर लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जुड़ गई है ओवर ब्रिज के ऊपर नीचे पूरा जाम लग गया। आसपास के भवन भी चपेट में आ गए हैं। पाल होटल के अलावे पंजाबी नवाबी बालवीर साइकिल स्टोर में भी आग लग गई स्टेट फायर अफसर के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है।

जानकारी के मुताबिक होटल और आसपास के भवनों के आग की चपेट में आ जाने से दर्जनों लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई है। ऊपरी मंजिल तक क्रेन से लोगों को निकालने में कामयाबी भी मिली अग्निशमन दस्ता के साथ पटना पुलिस की टीम ने आग बुझाने और रेस्क्यू में काफी मदद किया। होटल पाल के पास स्थित मकान पर चढ़कर पुलिस और फायर फाइटर की टीम ने आग पर नियंत्रण किया। लोगों को निकालने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटना स्थान पर पहुंच गए पुलिस की टीम घटना स्थान पर कैंप कर रही है पटना स्टेशन तक आने वाले सड़कों पर फिलहाल आवागमन को कंट्रोल किया गया है ताकि घटना स्थान पर वह वजह की भीड़ नहीं लगे।

Patna पाल होटल में आप क्यों और कैसे लगी

प्रत्यक्षदर्शी स्टॉप रंजन ने बताया कि होटल में गैस सिलेंडर से आग लगी चाऊमीन और अन्य फास्ट फूड बनाने के लिए नया सिलेंडर बदलने के लिए लाया गया था जो पहले से लिक थी तभी पहले से जल रही गैस से उसमें भी आग लग गई इसके बाद स्टाफ ने तीन कार्बन डाइऑक्साइड का सिलेंडर इस्तेमाल किया फिर भी आग नहीं बुझाई इसके बाद वहां मौजूद के लोग तेज आवाज लगाते बाहर निकलने लगे फिर एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया बताया जा रहा है कि अंदर में 10 से 12 सिलेंडर मौजूद था ।

हादसे को लेकर जीजी होमगार्ड शोभा अहोतकर ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट और पटना पुलिस ने जान बचाने को प्रायोरिटी देते हुए काम किया है साथ ही संपत्ति के नुकसान का भी ख्याल रखा गया यह एरिया काफी शंकर है। जिससे रेस्क्यू और फायर फाइटिंग में काफी दिक्कत हुई। इस इलाके में डिपार्टमेंट की टीम ने लोगों से बात किया लेकिन बात नहीं मानी और खासकर होटल वालों को सावधानी के लिए बार-बार बात किया गया अब एक बार फिर फायर ऑडिट की जाएगी और जरूरत के अनुसार कार्रवाई भी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top