Ranchi: ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा जमीनी विवाद में भी पुख्ता सबूत मिले हैं उनके खिलाफ
Ranchi: रांची झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ईडी के गिरफ्त में है । उनकी गिरफ्तारी 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। फिलहाल वह होटवार जेल में है । उनकी गिरफ्तारी के बाद झामुमो के केंद्रीय सदस्य अंतू तिर्की को ईडी ने गिरफ्तार किया था । कुछ दिनों की हिरासत में रहने के बाद वह भी बिरसा मुंडा कारागार पहुंच गए। अब एक और नाम सामने आ रहा है जो ईडी की रडार पर पूरी तरह से आ गया है बताया जा रहा है कि ईडी को उनके खिलाफ कई सारे पुख्ता सबूत मिले हैं । ईडी सघन रूप से पूरी तैयारी के साथ जांच पड़ताल कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि वह जल्द ही ईडी की गिरफ्त में होगा। वीडियो वालों ने उनके खिलाफ पूरा सबूत इकट्ठे कर लिए हैं।
जमीन कारोबार और ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में आ रहा है नाम उसका
जेएमएम बात करे तो काफी बड़ा चेहरा माने जाते हैं। झामुमो की हर राजनीति में उनका नाम हर क्षेत्र में दबदबा होता है। यहां तक कि झामुमो की सारी गतिविधि को मीडिया के सामने रखने का जीमा भी उन्हीं के पास है। सूत्रों की माने और वायरल एक फोटो की बात करें तो इनका नाम ट्रांसफर पोस्टिंग के लेनदेन में सामने आ रहा है वही ईडी की गिरफ्त में कैद अंतू तिर्की के साथ चैट भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की जमीन से जुड़े कहीं अवैध मामले में उन्हें पैसे मिले हैं ट्रांसफर पोस्टिंग में भी उनकी भूमिका संदिग्ध है।
Pingback: Delhi school Bomb Thread Live: एनसीआर दिल्ली के 60 स्कूल में