t20 world cup 2024: मुबारक भैया जो हमारी टीम सेलेक्ट हुई है। तो सभी के लिए बहुत-बहुत बधाई मतलब जो सेलेक्ट हुए। उनके लिए तो खुशखबरी है जो रह गए हैं। उनके लिए थोड़ा सा दिल में दर्द जरूर होता है। पर दिस इज द वे इट ऑल अनफोल्ड्स जो बड़ी-बड़ी कहानियां थी उसके अंदर एक्चुअली बताने से पहले मेरा एक बात करने के लिए मतलब जो सही है अब वह है।
रिंकू सिंह का वहां ना होना अब रिंकू सिंह का वहां ना होना इज अ ह्यूज सरप्राइज कि मुझे तो लगा कि आप इनको ड्रॉप ही नहीं कर सकते हैं अन ड्रॉपेबल थे रिंकू सिंह और आज से अगर 6 महीने पहले हम टीम बनाया करते थे तो ऐसा लगता था कि 11 आप कभी भी लिखेंगे तो रिंकू सिंह का नाम पहले होगा उसके बाद सोचेंगे कि क्या रिंकू और यशस्वी को आप साथ में खिला सकते हैं क्या दोनों को टीम में ला सकते हैं। एक बार भी किसी ने ये नहीं सोचा था कि रिंकू सिंह जो है वो इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे अब रिंकू सिंह क्यों नहीं है। इस टीम का हिस्सा पहले तो उस पे बात कर करते हैं
एक तो रिसेंट फॉर्म है भाई केकेआर ने कोई इनकी मतलब मदद नहीं की जो इनको बैटिंग नहीं कराई क्योंकि एंड में ये प्रतीत हुआ है कि ये शूट आउट हो गया शिवम दुबे रिंकू सिंह दोनों में से जो बेहतर मार रहा है। जिसके पास ज्यादा फॉर्म है। आप उसको ले जाइए तो यहां पर शिवम दुबे तो चले गए क्योंकि वो बैटिंग इतनी अच्छी कर रहे हैं और रिंकू सिंह पीछे रह गए क्योंकि उनकी बैटिंग आई नहीं है। अब बैटिंग ना आना क्या ये मतलब उनके अगेंस्ट कैन यू होल्ड इट अगेंस्ट हिम आइडियल नॉट क्योंकि बैटिंग नहीं आई तो नहीं आई यार हो जाता है कभी-कभी नहीं आती बैटिंग और आईएल की परफॉर्मेंसेस कहां मतलब वो इंडिया के परफॉर्मेंसेस से ऊपर चली गई, तो अगर आप इस दृष्टिकोण से सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं पर अब इसका जो दूसरा वाला एस्पेक्ट है कि क्यों रिंकू सिंह नहीं आए हैं क्योंकि इस टीम में ऑलराउंडर ही नहीं है।
Table of Contents
Toggleइस टीम में है चार स्पिनर्स मात्र तीन फास्ट बॉलर्स
क्या रोहित शर्मा 2024 t20 world cup खेलेंगे?
will rohit Sharma play 2024 t20 world cup: टीम की थोड़ी चर्चा करते हैं। जिसके अंदर तीन ओपनर्स हैं जो कि मतलब डेजिग्नेटर थे कि रोहित यशस्वी विराट कोहली इसमें कोई बदलाव की गुंजाइश थी नहीं सूर्य कुमार यादव शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या को जगह मिली है। इस टीम के अंदर उनको उपकप्तान बनाया गया। एक्चुअली और तो वो भी मुझे लगता है। कंटिन्यूटी का एक हिस्सा रहा क्योंकि जब तक t20 क्रिकेट खेली जा रही थी जहां पे ना रोहित होते ना विराट होते थे और वहां पे हार्दिक पंड्या बहुत बार कप्तान होते थे तो वेस्ट इंडीज भी गए थे कप्तान थे तो आप ये मान के चल रहे थे कि ही इज योर नेक्स्ट एयर अप पैरेंट है या फिर नेक्स्ट इन लाइन है तो सिलेक्टर्स ने सोचा चलिए उसी सोच के साथ आगे की तरफ बढ़ते हैं।
ये जो अटकले लगाई जा रही है हार्दिक के स्थान पे उसको समाप्त कर देते हैं। उनको वाइस कप्तान बना देते हैं उनको थोड़ा सा और कॉन्फिडेंस दे देते हैं अब इसका अर्थ ये हुआ कि ये 100% 11 में खेलेंगे भी और फिर जब 11 की जब सूची आप तैयार करने लगेंगे तो इसमें बड़ा इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि टॉप छह में सिर्फ एक ही बैटर बॉलिंग करने लायक होगा क्योंकि बाकी कोई वैसे भी नहीं करते हैं। दैट्ची पांड्या अ उसके बाद दो विकेट कीपर का चयन हुआ है दो विकेट कीपर एक है संजू सैमसन दूसरे है ऋषभ पंत अब दो में से कोई भी एक खेल सकता है। लेट्स बी फेयर अ तो वैसे तो ऋषभ पंत को आप मान के चलते हो कि फर्स्ट चॉइस कीपर है। सेकंड इ संजू सैमसन एंड पर्सनली हालांकि मुझे लग रहा था कि शायद केएल राहुल का सिलेक्शन हो जाएगा अगर हो भी जाता तो मैं हैरान नहीं होता अ और नहीं हुआ है तो भी मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि जो भी यहां सेलेक्ट होना था उसने खेलना नहीं था जो संजू के फेवर में बात गई है कि बहुत अच्छे अंदाज से खेल रहे हैं और कई बार वही लगता है कि यार ये बच्चा रह जाता है बार-बार पीछे इस सीजन तो वैसे अगर आप राहुल को देखेंगे तो वो भी फ्रीडम के साथ खेल रहे हैं।
अब दोनों में से किसी ने भी नीचे बैटिंग नहीं की है और नीचे किसी के नंबर्स मतलब आप कह नहीं सकते जसे संजू के t20 नंबर्स आर ओके और नीचे जब बैटिंग की है ओके राउंड नीचे खेले नहीं है। वो सिर्फ वनडे में नीचे खेले हैं तो मतलब इट वाज नॉट रियली कि इसको ले या उसको ले और जिसको भी ले लेंगे बड़ा अन्याय हो जाएगा नहीं ये रिंकू वाला केस नहीं था। एक और चीज दैट माइट हैव गॉन अगेंस्ट रिंक इज कि बहुत सारे लेफ्टी हो जाते हैं शायद ये सोच रही होगी टीम कि अगर अगर आपने 2024 t20 world cup में रोहित और कोहली से ओपन करा ली तो उसके बाद बचेगा कौन उसके बाद सूर्य कुमार यादव एक राइट हैंड उसके बाद शिवम दुबे रिंकू सिंह रिषभ पंत तो फिर बहुत ज्यादा लेफ्टी हो जाते हैं तो मे बी दे वर थिंकिंग कि ऐसा नहीं करना है।बट संजू सैमसन के लिए आई। मीन एनटायर इंडिया इज गोइंग टू बी हैपी क्योंकि ही इज दैट काइंड ऑफ अ गाय वो अच्छा उनको कुछ मिलता है तो दिल से खुशी तो सबको होती है। मुझे भी हुई है सो आई होप जब जब उनको अपॉर्चुनिटी मिले वो अच्छा करें उसके बाद पंत का तो खैर होना ही था। वो भी मतलब लग रहा था कि नो ब्रेनर हालांकि लेट मी बी आल्सो मतलब थोड़ा सा वर्न यहां पे कर देता हूं कि पंथ के भी t20 आंकड़े कोई अच्छे नहीं है वेरी मिडलिंग t20 अंतरराष्ट्रीय उनके भी आंकड़े हैं सो अभी भी हम सिर्फ परसेप्शन और रेपुटेशन पे ले जा रहे हैं। चाहे वो संजू सैमसन हो चाहे वो ऋषभ पंत हो हमें लग रहा है कि बहुत अच्छा होगा पर होगा या नहीं होगा वी शैल फाइंड आउट इन गुड टाइम।
T20 world cup 2024 में कौन कौन आल राउंडर और बोलर खेलेंगे ?
ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और इसकी बात ये थी कि अगर आपने इन दोनों को पिक किया और इसके साथ आप कुलदीप को ले जाना चाहते हैं कुलदीप यादव, यूजी चहल तो फिर आप एक फास्ट बॉलर कम लेकर जाएंगे एंड दैट्ची बड़े-बड़े मैदान और दे कैन बी गेम चेंजर्स और यूजी के लिए तो वैसे भी लगता है यार 200 विकेट आईपीएल में है सबसे ज्यादा विकेट वो t20 इंटरनेशनल में भी है भारत के लिए लेकिन कभी t20 world cup का मौका नहीं मिला तो वो खेल जाएंगे। इस बार तो चलो अच्छी बात है आई एम हैप्पी फॉर हिम अक्षर और जड्डू में से कोई एक ही खेलता हुआ नजर आएगा। आपको और वहीं पे आपको रिलाइज होगा कि आपकी बैटिंग में गहराई कम है यस यू आर राइट तीन फास्ट बॉलर्स हैं जिसमें जसप्रीत बूमर, अर्शदीप हैं और सिराज हैं वंस अगेन बट सिलेक्टर ने सोचा कि कंटिन्यूटी पे चलते हैं और रिसेंट फॉर्म को छोड़ देते हैं और रिसेंट फॉर्म के बायस के साथ नहीं गए हैं अन्यथा टी नटराजन को रखना चाहिए था
सिराज पहले हमारे लिए अच्छा करके आए हैं अभी का फॉर्म कैसा भी हो अर्शदीप का फॉर्म भी अभी बहुत एक्साइटिंग नहीं लग रहा है। बट वंस अगेन उनको भी आप रखेंगे क्योंकि पिछले कुछ समय से अच्छा करते आए हैं तो बाकी सब सारे रहे हैं जो पिछले कुछ समय से अच्छा करते आए हैं सिर्फ एक रिंकू सिंह बेचारे रह गए। हमारे तो उनके लिए थोड़ा दिल से थोड़ा है बट देन दिस इज द वे इट इज अनफॉर्चूनेटली म कैसी लग रही है अ टीम में ऑल राउंडर्स कम है। इसमें कोई डाउट नहीं है टीम की फील्डिंग मुझे थोड़ी सी समस्या लग रही है कोई बहुत बढ़िया फील्डिंग यूनिट नहीं लग रहा है। मुझे क्योंकि आपके जो फास्ट बॉलर्स हैं वो बड़े ओके ओ के फील्डर्स नजर आएंगे आपको आपके स्पिनर्स भी जो हैं वो आपके ओके ओ के फील्डर्स नजर आएंगे रविंद्र जाडेजा और हार्दिक के रूप में दो आपके पास ऑलराउंडर है जिसके पास एक के पास हिटिंग एबिलिटी ज्यादा है दूसरे के पास बॉलिंग की एबिलिटी ज्यादा है रविंद्र जाडेजा का टी-20 मतलब ही इज नॉट नॉट अ बिग स्ट्राइकर पर ये बात भी सच है कि हमारे हार्दिक पंडया की गेंदबाजी भी एट दिस पॉइंट इन टाइम बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस आपको प्रदान नहीं कर रही है ही इज बलिंग बट ही इज नॉट बलिंग एट हिज बेस्ट और अभी भी एक महीना है होप फुली द फॉर्म विल कम बैक तो फिर रवि विश द द टीम ऑल द वेरी बेस्ट यार वेल डन मुश्किल काम होता है सिलेक्टर्स का कर लिया। उन्होंने अब उसके ऊपर तबसरा तो हम सब करते ही रहेंगे बट दिस इज द वे इट इज तो चार ट्रैवलिंग रिजर्व्स भी जाएंगे जिसमें गिल भी होंगे जिसमें आवेश भी होंगे। जिसमें रिंकू सिंह भी होंगे पर अच्छा है चलो अब क्या करना है