Giridih News: फर्जी खाता का प्रयोग करके साईबर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, इतने रुपयों का किया ठगी ।

Giridih News: गिरिडीह पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास साईबर ठगी करते 6 अपराधी को दबोचने में सफल रही । गिरफ्तार आरोपी में कुन्दन कुमार, मुकेश कुमार यादव, लोकेश कुमार, चंद्रकांत श्रीवास्तव, पिंकेश कुमार ओर जयमंगल यादव शामिल है।

रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद सभी को जेल भेजा गया। वहीं गौतम कुमार यादव नामजद अभियुक्त है। इसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बताया गया की एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 9 मोबाइल फोन 17 सिम 16 एटीएम 8 आधार कार्ड दो बाइक 6 पेनड्राइव और 1900 हजार रुपए नगद राशी बरामद किए हैं।

GIRIDIH जिला के अंतर्गत 5 माह में गिरिडीह पुलिस ने कई साइबर अपराध आरोपी को गिरफ्तार किया है

बताया गया कि अब तक पुलिस ने कई सरे साइबर अपराध के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। अभीतक लगभग 5 माह में गिरिडीह जिला अंतर्गत 212 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वहीं 510 मोबाइल फोन 678 सिम कार्ड 237 एटीएम और पासबुक 10 चेक बुक कई पेन ड्राइव 38 वाहन और 14,56,310 रुपए नगद बरामद किया गया।

3 thoughts on “Giridih News: फर्जी खाता का प्रयोग करके साईबर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, इतने रुपयों का किया ठगी ।”

  1. Pingback: Giridih News: नशे में धुत एक युवक 300 फिट के बिजली के

  2. Pingback: दिल्ली पुलिस के जवान इंद्रलोक इलाके में नमाजियों को नमाज पढ़ते वक्त मारी लात वहां के लोगों ने किया

  3. Pingback: पीरटांड़ (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top