Giridih news: लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह में शराब की तस्करी तेज हो गई है। पुलिस ने दो नाबालिकों को पकड़ा है जो बाइक से शराब अवैध तरीके से बिहार ले जा रहे थे।
Giridih news: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड बिहार की सीमा पर अवैध तरीके से शराब ले जा रहे थे पुलिस ने शराब के साथ दो नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक से शराब की तस्वीर की जा रही थी इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।
Giridih: गिरिडीह के बुधवाडीह के चेक पोस्ट में पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ा
बुधवाडीह (सरौन बॉर्डर) में बनाए गए चेक पोस्ट पर देवरी थाना पुलिस और एफएसटी की टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान पर बाइक से अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे दो युवक को पकड़ लिया गया । दोनों युवाक अभी नाबालिक है।
बाइक पर लदी थी 7 पेटियां शराब इसमें थी 144 बोतल शराब
पुलिस ने बाइक से 7 पेटी में 144 बोतल शराब बरामद किये । इसमें किंग फिशर की 650ml के 24 बोतल बियर, रॉयल चैलेंज कंपनी की 375 ml की 72 बोतल अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टैग कंपनी की 375 ml की 24 बोतल शराब, मैकडावेल कंपनी की 375 ml की 24 बोतल शराब की थी।
पुलिस ने नाबालिकों के पास मिली शराब को किया ज़ब्त
बरामद शराब को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी जानकारी उन्होंने बताया कि शराब ज़ब्त करने वाली टीम में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार राजेश, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रिशु सिन्हा, आरक्षी संयुक्त कुमार, तेज नारायण प्रसाद शामिल थे।
थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू बोले नाबालिकों को रंगे हाथ पकड़ागया
इस बाबत थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि दोनों नाबालिकों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है। यह बिहार में शराब अवैध तरीके से जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा और उनकी बाइक पर लदी शराब बरामद की।