लोकसभा चुनाव से पहले Giridih जिले की पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर निगरानी कर रहे है, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम अभी से मुस्तैद हो रही है.
Giridih : पीरटांड़ : गिरिडीह जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस कर रहा है । अभी से मुस्तैद हो रही है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका बड़ा उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाना है ।
पुलिस और प्रशासन जगह-जगह मतदाताओं जागरूक करते हुए कहना है कि लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस माहा उत्सव में भाग लें और बिना डरे मतदान करें। गिरिडीह पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मधुबन के चतरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 8 मार्च शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में Giridih के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा शामिल हुए।
ग्रामीणों ने डीसी-एसपी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर डीसी-एसपी का स्वागत किया. और वहीं, आदिवासी ग्रामीणों आदिवासी गीत-संगीत के माध्यम से डीसी-एसपी का धूम-धाम से स्वागत किया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर शामिल होने को कहा ।
गिरिडीह जिले के दोनों सबसे सीनियर ऑफिसर्स ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता उत्साह और निर्भीक होकर भाग लें और भयरहित माहौल में वोट डालने के लिए बूथ तक जरुर जाएं । आपके साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन है. काफी वर्षों बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को विश्वाश दिलाया कि चुनाव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में चतरो, चपरि, कोल्हूटांड़ समेत आधा दर्जन गावं के सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी कौशर अली, डीएसपी अंकिता राय, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, सीआरपीएफ 154 द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, सहायक कमांडेंट पंकज कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निरंजन कच्छप, गौतम कुमार, मुखिया रामसागर किस्कू, पंचायत समिति सचिव सुशील टुडू व अन्य मौजूद थे।
Pingback: Rajeev Ratan died of a heart attack on the of 9 April