Table of Contents
Toggleतलाश, NDRF की टीम पहुंची तिसरी गिरिडीह, कोदईबांक डैम में व्यक्ति के शव निकालने का किया जा रहा है प्रयास
Giridih News: गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्थित ग्राम कोदईबांक डैम में बुधवार को मछली मारने के लिए एक युवक गया था। कोदईबांक निवाशी जिसका नाम शोभन टुडू उम्र 55 साल है वहां मछली मारने के क्रम में कोदईबांक डैम डूब गया। शोभन टुडू को पानी में तैरना नहीं आता था जिसके वजह से डूब गया कहा जारहा है। कि शोभन टुडू को कुछ मछवारे मछली मरने के लिए जाल पकड़ने के लिए साथ ले थे मछली मरने के दौरान ही वह डूब गया मछ्वारों ने निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे निकल नहीं पाया और मछवारे वहां से बिना हाला किये भाग गए यह घटना बुधवार शाम 5 बजे का था ।
Giridih news: जिसने शोभन टुडू को जाल पकड़ने के लिए लाया था उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी
देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम भी लापता व्यक्ति के शव नहीं मिला, घटना के तीसरे दिन भी शोभन टुडू का शव का पता नहीं चला है
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्तिथ कोदईबांक डैम में बुधवार को मछली मारने उतरा शोभन टुडू का शव अब तक नहीं मिला है स्थानीय तैराकों द्वारा खोज के प्रयासों के असफल हो जाने के बाद अब घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को देवघर से एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंचा और वहां पहुँच कर अपने प्रयास में जुट गए ।