Giridih News: गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्थित ग्राम कोदईबांक डैम में बुधवार को मछली मारने के लिए एक युवक गया था। कोदईबांक निवाशी जिसका नाम शोभन टुडू उम्र 55 साल है वहां मछली मारने के क्रम में कोदईबांक डैम डूब गया। शोभन टुडू को पानी में तैरना नहीं आता था जिसके वजह से डूब गया कहा जारहा है। कि शोभन टुडू को कुछ मछवारे मछली मरने के लिए जाल पकड़ने के लिए साथ ले थे मछली मरने के दौरान ही वह डूब गया मछ्वारों ने निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे निकल नहीं पाया और मछवारे वहां से बिना हाला किये भाग गए यह घटना बुधवार शाम 5 बजे का था ।

घर में खबर मिलते ही घर वाले ने गाँव वालों के साथ घटना स्थल पर गया। वहां काफी खोजबीन के बाद कुछ नहीं मिला और उसका कुछ भी पता नहीं चला और अंत में तिसरी थाना को सूचित किया लेकिन रात में पुलिस कुछ नहीं कर पाई ।
fisherman

Giridih news: जिसने शोभन टुडू को जाल पकड़ने के लिए लाया था उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी

दूसरे दिन गुरुवार की सुबह तीसरी थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम बुलाए गई लेकिन गोताखोरों को भी कुछ नहीं मिला। गुरुवार को दिन भर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही और इधर पत्नी बच्चे और परियोजनाओं का रो-रो कर बुरा हाल था वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे । गुरुवार को गोताखोरों के द्वारा दिन भर खोज बिन के बाद कुछ भी सफलता नहीं मिला तो उपायुक्त को लिखा गया है और एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की गई । जिसने शोभन टुडू को जाल पकड़ने के लिए लाया था उन मछुआरों को चिन्हित किया जा रहा है उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम भी लापता व्यक्ति के शव नहीं मिला, घटना के तीसरे दिन भी शोभन टुडू का शव का पता नहीं चला है

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्तिथ कोदईबांक डैम में बुधवार को मछली मारने उतरा शोभन टुडू का शव अब तक नहीं मिला है स्थानीय तैराकों द्वारा खोज के प्रयासों के असफल हो जाने के बाद अब घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को देवघर से एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंचा और वहां पहुँच कर अपने प्रयास में जुट गए ।

बता दें कि इंस्पेक्टर भावेश झा एनदीआरएफ की टीम का नेतृत्वा कर रहे हैं । एनदीआरएफ की टीम में 3 गोताखोर समेत 14 लोग शामिल है। लापता व्यक्ति के शव को बाहर निकालने के लिए दो अलग-अलग स्टीमर बोट सहित कई उपकरणों के साथ पूरी टीम जुटी हुई है।
Scroll to Top