जमुआ प्रतिनिधि पंचायत चुनाव के बाद लोगों ने सोचा कि आप छोटी-मोटी समस्याओं झगड़ा फसाद होने पर अब थाना पुलिस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी ।
जमुआ प्रतिनिधि पंचायत चुनाव के बाद लोगों ने सोचा कि अब छोटी-मोटी समस्याओं झगड़ा फसाद के लिए थाना पुलिस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने में निजात मिलेगी। पंचायत में हीसारी समस्याएं हल हो जाएगी। लेकिन कुछ पंचायत को यदि छोड़ दे तो कुछ के पंचायत में इसका उल्टा काम हो रहा। ऐसा ही एक आरोप जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजों पंचायत का है। जहां की मुखिया के पति ने दो परिवार के बीच की लड़ाई को सुलझाने छोड़ और वहां और उलझा दिया।
पंचायत की मुखिया जाबून निशा के पति बारीक अंसारी एक पीड़ित महिला को पीटने के लिए गांव की अन्य महिलाओं को प्रेरित करते हैं इतना ही नहीं वह पीड़ित महिला को धमकाते हुए कह रहे हैं कि तुम कहां के दरोगा को फोन की दारोगा से क्या हो जाएगा, दरोगा क्या उखाड़ लेगा देखेंगे। तो आगे वह कहते हैं कि कितना औरत है सब मिलकर इसको पीटो, देखते हैं कितना केस करती है सो कौन-कौन इसका केस लेता है देखते हैं।
जमुआ: बेघर है पीड़िता, दोनों ओर से थाना में आवेदन
बरहाल मारपीट में आवेदिका रीता देवी और उसके परिजनों को काफी ज्यादा गंभीर चोटें आई है। हालत यह है कि यह सभी परिवार गांव से बाहर है। 30 वर्षीय विवाहित रीता देवी ने जमुआ थाना में पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद बारीक अंसारी समेत 11 लोगों के विरुद्ध जमुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता महिला रीता देवी के अनुसार 27 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे गांव के करू यादव, रामदेव महतो, राजू यादव, शंकर यादव, कामदेव यादव, किरता यादव, रूपेश यादव ,सकलदेव सिंह, नंदलाल सिंह आदि मिलाकर उसके साथ मारपीट करने लगा, बताया कि इस क्रम में रामदेव यादव ने मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया मारपीट में मैं बुरी तरह से घायल हो गई। इस बात इस बीच चकमंजो मुखिया पति मोहम्मद बारीक अंसारी द्वारा मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी दे जा रहा है। मुखिया पति द्वारा आरोपियों को मुझे करने के लिए उकसाया जा रहा है। कहा जा रहा था कि इनसब मिल कर जान से मार दो, हम केस नहीं होने देंगे बताया। जब हो हल्ला सुनकर मेरे सगे संबंधी मुझे बचाने आए तो सभी लोगों ने मेरा भाई टुपलाल यादव को भी मारपीट किया। उसके सर पर गहरी चोट है। मेरे घर में रखी मोटरसाइकिल को भी सभी आरोपियों ने मिलकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि मेरा पति प्रदेश में मजदूरी करता है और यह लोग हमको घर में अकेला पाकर बराबर तंग तबाह करते रहते हैं
इधर द्वितीय पक्ष रघु यादव ने भी रीता देवी चकमंजो एवं टुपलाल यादव, सिकंदर यादव, सुरेंद्र यादव के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया।
Pingback: Giridih News: 144 बोतल शराब के साथ दो नाबालिक को गिरफ्तार