मिर्जापुर से एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डू भेजने की तैयारी है। इसके लिए देवरहा बाबा आश्रम में 111000 टिफिन बॉक्स में लड्डू तैयार किया जा रहा है। एक बॉक्स में पांच लड्डू रहेंगे 20 दिनों से लड्डू बनाया जा रहा है ।
ayodhya news: मिर्जापुर: रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में प्रभु श्री राम को एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। रामलाल को भोग लगाने के लिए देसी घी से लड्डुओं को तैयार किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित देवरहा बाबा आश्रम में लड्डू बनाए जा रहे हैं। लड्डू को तैयार करने के बाद इसी टिफिन में पैक किया जा रहा है। लड्डू बनाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। रामनवी के शुभ अवसर पर रामलाल को भोग लगाने के बाद लड्डू को भक्तों में बांटा जाएगा। सोमवार और मंगलवार को लड्डू अयोध्या भी भेजा जाएगा।
जिस वक्त अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी ऐतिहासिक देवरहा आश्रम से लड्डू भेजा गया था। जो 4440 किलो लड्डू वह भी शुद्ध देसी घी से तैयार करने के बाद रामलाल को भोग लगाया गया था। जहां देशभर से आने वाले भक्तों को वितरित किया गया था रामनवमी के अवसर पर भी एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डू को तैयार करके पैक किया जाएगा। एक टिफिन में पांच लड्डू रखे जाएंगे प्रभु श्री राम को भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद को बांट दिया जाएगा
वाराणसी और प्रयागराज से आए हैं लड्डू बनाने वाले कारीगर
प्रभु श्री राम लाला को लड्डुओं का भोग लगाने के लिए वाराणसी और प्रयागराज से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं वाराणसी से आए अशोक यादव ने बताया कि 51 मन का सामान आया है और लड्डू को तैयार करने के लिए 31 मार्च को आए थे तब से अनवरत लड्डू बनाए जा रहे हैं । वाराणसी में 10 और प्रयागराज से छह लोग आए हैं इससे पहले हम लोगों ने जनवरी में भी लड्डू को तैयार किया था जहां वह भी अयोध्या में भोग लगाने के लिए गया था।
500 वर्षों के बाद आया है विशेष शुभ अवसर
संत तुषार दास ने बताया कि प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी प्रसाद भेजा गया था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी होने पर प्रभु श्री राम के विशेष भोग के लिए लड्डुओं को तैयार किया जा रहा है। 20 दिनों से लड्डू बनाए जा रहे हैं सोमवार और मंगलवार को लड्डू वाहनों से अयोध्या भेजा जाएगा जहां 17 अप्रैल रामनवमी पर भोग लगाने के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा जाएगा । 500 वर्षों के बाद यह विशेष अवसर आया है। ऐसे में महाराज के आदेश के बाद इस रामनवमी को खास तरह से मनाया जा रहा है।
हर सप्ताह भेजे जाते हैं पांच हजार प्रसाद का बैग
संत तुषार दास महाराज ने बताया कि हर सप्ताह पांच हजार प्रसाद का बैग अयोध्या भेजे जाते हैं शुद्ध देसी घी, बेशन, और चीनी से लड्दुओ को बनाया जाता है। जिसके बाद बैग में पैक करके अयोध्या भेजा जाता है कुछ दिनों पहले से आश्रम से तिरुपति बालाजी मंदिर भोग लगाने के लिए लड्डू भेजा गया था