Giridih News: नामांकन के बाद कल्पना सोरेन गांडेय उप चुनाव की सियासत में आई गर्मी, इंडी गठबंधन ने गिरिडीह में किया शक्ति प्रदर्शन

Giridih news: उप चुनाव गांडेय के लिए नामांकन के बाद कल्पना सोरेन के साथ कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो, विनोद सिंह के समर्थन में गिरिडीह इंडी गठबंधन के जनसभा के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया और इंडी गठबंधन के इस शक्ति प्रदर्शन के साथ चार दलों के गठन के कारण भीड़ भी काफी ज्यादा हुई। सभी समाहरणालय के पपराटांड़ मैदान में हुई। उस समय उस दौरान जनसभा में पूर्व सीएम शिबू सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख। हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद मंत्री बसंत सोरेन के साथ विधायक इरफान अंसारी, सदर विधायक सूद दिव्या कुमार सोनू के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद महुआ माजी झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य Giridih के कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी शर्मा झामुमो के संजय सिंह अजीत कुमार पप्पू , शाहनवाज अंसारी जमवा कांग्रेस की प्रभारी डॉक्टर मंजू कुमारी अभय सिंह सतीश केडिया धनंजय सिंह कृष्ण मुरारी शर्मा समेत हिंदी गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल मौके पर कम चंपारण ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार के ऊपर प्रहार करने के साथ कई सारे तंज करते हुए कहा कि भाजपा वाले कई महीनो से 400 पार्क का नारा हमेशा लगाते आ रहा है लेकिन दो चरण के बाद जब वोटिंग हुई तो पीएम मोदी और भाजपा सरकार उसका उत्साह ठंड पड़ गया है इसका बस चलता तो 546 सीट में जीत का दावा कर देते लेकिन दो चरण के मतदान के बाद भाजपा अब समझ चुकी है कि उनसे कुछ होने वाला नहीं है खरीफ बड़ा-बड़ा देंगे मार रहा है पीएम मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी देने वाले सरकार का मुखिया है कम से पहले कल्पना सोरेन उपस्थित जैन सामूहिक को संबोधित करते हुएअपने पति हेमंत सोरेन और अपने ससुर शिबू सोरेन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के एक आंदोलनकारी नेता की पत्नी हूं। क्योंकि शिबू सोरेन इस गिरिडीह की धरती में आंदोलन किया था और हर एक झारखंड को पता है। कल्पना सोरेन की इस प्रकार का भाषण बाजी सुनकर उनके समर्थक ने जोर-जोर से तालियां बजाई और नारे लगाए।

Giridih: नामांकन के बाद गांडेय से कल्पना सोरेन की भरी हुंकार कहा युवा नेता को जेल भेज कर भाजपा ने बढ़ाई अपनी परेशानी

कल्पना सोरेन ने अपने समर्थकों का जोश बढ़ाते हुए अपने पति हेमंत सोरेन का प्रशंसा करते हुए बोली की हेमंत सोरेन एक युवा नेता है और बीजेपी ने उसको जानबूझकर उसको जेल में डाल दिया है यह अच्छा नहीं किया और बोले कि इस राज्य की युवा नहीं भूल सकता है कि हेमंत सोरेन को भाजपा वालों ने जेल में डलवा दिया है। उसने कहा कि वह पिछले कई दिनों से गंदे और Giridih कोडरमा भ्रमण कर चुकी है और उन्हें सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब उनके इलाका में पानी पीने के लिए लोगों को परेशानी होती है। क्योंकि यहां पानी का कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए अगर वह उपचुनाव जीती है तो यहां हर चीज का व्यवस्था कर देगी जो कि लोगों को दिक्कत नहीं होगा सुख सुविधा का इधर सभा को मंत्री बसंत सोरेन सत्यानंद भोक्ता अलमारी आलम बदल पत्र लेख समेत के नेताओं ने संबोधित किया

1 thought on “Giridih News: नामांकन के बाद कल्पना सोरेन गांडेय उप चुनाव की सियासत में आई गर्मी, इंडी गठबंधन ने गिरिडीह में किया शक्ति प्रदर्शन”

  1. Pingback: Ranchi: JMM के एक और केंद्रीय नेता है जो की ईडी के रडार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version