Giridih News: मंगलवार की सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में नशे में धुत युवक ने 300 फीट हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर ड्रामा किया । उस युवक ने टावर में चढ़ के इतना नौटंकी किया कि फिल्मी अंदाज में अलग – अलग डायलॉग बोलने लगा। जैसे ही ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ा कि काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने उस युवक को पहचान बताया उस युवक का नाम रति भुइयां, बगोदर के घाघरा गाँव का रहने वाला है । जिस समय उस युवक ने बिजली का टावर में चढ़ा था उस समय बिजली चालू था इसलिए ग्रामीणों को डर था कि कहीं उस युवक ने बिजली के तार को कहीं पकड़ कर लटक न जाए और खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचे । जिसके बाद ग्रामीणों ने उस युवक को बहाला फुसलाया और करीब डेढ़ घन्टे के बाद तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा। उस युवक को समझाने के लिए उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो आदि लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया तब उस युवक ने बिजली का टावर से निचे उतरा और यह मामला पुरे इलाके में चर्चा का विषय बना।